बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में नकाबपोश अपराधियों ने गैस एजेंसी वेंडर से की 32 हजार की लूट, पैर में मारी गोली - Saharsa News

Saharsa News: सहरसा में नकाबपोश बदमाशों ने गैस एजेंसी को अपना निशाना बनाया और वेंडर से 32 हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने वेंडर के पैर में गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सहरसा में अपराधियों का तांडव
सहरसा में अपराधियों का तांडव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 5:36 PM IST

सहरसा:जिले में आए दिन बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधीपुलिस को खुली चुनौती देते हैं. पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाती है लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं लेते हैं और वे बड़ी घटनाओं को आराम से अंजाम देकर चलते बनते हैं. ऐसा ही एक और मामला सहरसा के सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है.

सहरसा में अपराधियों का तांडव: दरअसल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलिंदाबाद के समीप तीन की संख्या में नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. राजा इंडियन गैस एजेंसी के वेंडर से 32 हजार रुपए लूट लिए. इस दौरान वेंडर के विरोध करने पर उसके पैर में अपराधियों ने गोली भी मार दी. पैर में गोली लगने के बाद वेंडर जमीन पर गिर पड़ा.

नकाबपोश बदमाशों ने वेंडर को मारी गोली: अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया.

पुलिस कर रही जांच:सदर अस्पताल सहरसा में जख्मी वेंडर का इलाज चल रहा है. जख्मी का नाम कारी यादव है और वह धमसेना गांव वार्ड 3 का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत सामान्य बनी हुई है. इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि 32 हजार लूट के दौरान गैस एजेंसी वेंडर के पैर में गोली मारी गई है.

"जांच की जा रही है. जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सदर थाना अध्यक्ष

पढ़ें:बगहा अस्पताल बना रणक्षेत्र, इलाज कराने आए दो पक्षों में जमकर मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details