सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. हथियारबंद अपराधियों ने पैक्स प्रबंधक के साथ मारपीट की. उनके पास रहे 20 हजार रुपये छीन लिये. साथ ही उनके पास में रहा एटीएम कार्ड भी लेते गये. छिनतई की यह घटना बलवा हाट ओपी क्षेत्र के बघवा चौक की है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. सहरसा के सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज कराया गया.
इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, चोरी की 7 बाइक के साथ 13 अपराधी गिरफ्तार
क्या है मामला:बघवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव की मानें तो पैक्स प्रबंधक गोपालपुर गांव से बाइक से आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बघवा चौक के पास पहुंची तो गांव के ही कुछ युवकों ने उसे हथियार का भय दिखा कर जबरन रोक लिया. फिर गाली गलौज करते हुए पहले मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसकी जेब से 20 हजार नकद एवं एटीएम कार्ड छीन लिया.
"बघवा चौक के पास पैक्स प्रबंधक के साथ मारपीट और लूटपाट की सूचना मिली है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी है. मामले में शामिल बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."- ओपी प्रभारी, बलवा हाट
जख्मी पैक्स प्रबंधक को रेफर किया गयाः इस दौरान हो हंगामा होने पर आसपास के लोग जुटने लगे. लोगों को आते देख भी बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पैक्स प्रबंधक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया.