सहरसा:बिहार कीसहरसा उत्पाद पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद पुलिस ने शराब के एक कारोबारी के अलावा सात लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. शराब कारोबार के पास से बाइक और शराब बरामद की गयी है. कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद सभी को कोर्ट भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Saharsa News: नशेड़ियों की अब खैर नहीं, बस्ती के लोगों ने छेड़ा अभियान, नशा मुक्त होगा इलाका
उत्पाद पुलिस का अभियान: शुक्रवार को उत्पाद पुलिस ने नोडल रेड चलाया था. उसी छापेमारी में उत्पाद पुलिस को यह कामयाबी मिली. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह की मानें तो नोडल रेड के दौरान सोनबर्षा कचहरी सहायक थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गयी.
शराब पीने की पुष्टिः इसके अलावा उत्पाद पुलिस ने बिशनपुर में छापेमारी कर शराब बरामद की. हालांकि वहां से कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा. इन लोगों के पास से देसी और विदेशी शराब बरामद हुई है. इसके अलावे जावा महुआ भी बरामद किया गया. वहीं इसके अलावा उत्पाद पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया.
बिहार में पूर्ण शराबबंदीः बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसका मतलब है कि बिहार में शराब की खरीद और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. बिहार सरकार के अनुसार इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और सार्वजनिक जीवन को बेहतर बनाना है. खासकर गरीब और जिन परिवारों को शराब की लत ने परेशान कर रखा था, उससे बचाने के लिए यह कदम उठाये गये हैं. इसके बाद भी लगातार शराब की बिक्री और खरीद हो रही है. उत्पाद विभाग इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है.