बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime : सहरसा में बिजली विभाग के जेई को मारी गोली, धनतेरस की खरीदारी कर लौट रहे थे इंजीनियर

JE Shot By Miscreants in Saharsa: सहरसा में बिजली विभाग के कनीय अभियंता पर फायरिंग की घटना सामने आई है. बाइक सवार अपराधियों ने कनीय अभियंता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की है, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में कनीय अभियंता पर फायरिंग
सहरसा में कनीय अभियंता पर फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 2:12 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में धनतेरस की खरीददारी कर अपने अपने घर लौट रहे बिजली विभाग के कनीय अभियंता को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. इस घटना में कनीय अभियंता गंभीर रूप जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने सहरसा के गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर की है. घायल जेई सिमरी बख्तियारपुर के कठडूमर पीएसएस में कार्यरत है.

सहरसा में बिजली विभाग के इंजीनियर को मारी गोली : कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार हर रोज की तरह कोशी तटबंध के अंदर स्थित पीएसएस में अपनी ड्यूटी कर वापस सिमरी बख्तियारपुर लौटा. फिर पत्नी को साथ लेकर बाजार चला गया. जहां धनतेरस की मार्केटिंग कर वापस घर लौट रहा था उसी दौरान बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल जख्मी को अनुमंडलिय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जख्मी को गोली पीठ में लगी है और स्थिति नाजुक है.

सहरसा में बिजली विभाग के जेई को मारी गोली

कनीय अभियंता को मारी तीन गोली: जेई शेखपुरा जिला का रहने वाला है और वह सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर स्थित कठडूमर गांव के पीएसएस में कार्यरत था. जख्मी की पत्नी प्रियंका ने बताया कि "शुक्रवार की देर शाम धनतेरस की खरीदारी कर घर लौट रहे थे उसी समय अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. तीन गोली पीठ में लगी है. स्थानीय लोगों के द्वारा पहले अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया फिर सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है."

कनीय अभियंता की स्थिति नाजुक: चिकित्सकों ने जेई की स्थिति को नाजुक बताया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. गोली क्यों मारी गई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. डॉक्टर शैलेंद्र कुमार बताया कि तीन गोली पीठ में लगी है, गोली अंदर में फंसी हुई है. फिलहाल स्थिति नाजुक है, हम लोग लगे हुए हैं. वही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि बिजली विभाग के जेई रवि रंजन कुमार को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है.

धनतेरस की खरीदारी कर लौट रहे थे इंजीनियर

"कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार को गोली मारी गई है. किन कारणों से गोली मारी गई है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है इसकी जांच हो रही है. फिलहाल जख्मी जेई का इलाज निजी नर्सिंग होम चल रहा है स्थित नाजुक बनी हुई है." -इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ, बख्तियारपुर

पढ़ें-Saharsa Crime : '50 लाख मुआवजा दो'.. सहरसा में गोली से घायल पंच की हुई मौत.. आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Last Updated : Nov 11, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details