सहरसाःबिहार के सहरसा में शव बरामद (Dead Body Found In Saharsa ) होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिसई के समीप की है. मंगलवार की शाम नहर से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद की गई है. मृतक की पहचान सिसई वार्ड नंबर 13 निवासी फूलो पासवान के रूप में की गई है, जो बीते सोमवार 7 अगस्त से लापता था.
यह भी पढ़ेंःPatna Crime : मोबाइल व्यवसायी की हत्या मामले का खुलासा.. 7 आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
कान काटा गया हैः शव का कान काट लिया गया और आंख फोड़ दिया गया है. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सोमवार से लापता थाः घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक फूलो पासवान सोमवार की शाम से ही लापता था. खोजबीन कर ही रहे थे कि इस बीच मंगलवार की शाम गांव के लोगों के द्वारा नहर में लाश मिलने की जानकारी दी गई. गांव के लोगों ने हत्या करने की धमकी दी थी. 5 दिन के अंदर ही मार दिया गया.
"10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या करने की धमकी दी थी. सोमवार की शाम 5 बजे गांव के ही चौक पर गए थे. काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. मंगलवार को शव मिला. कान काट लिया गया है और आंख भी फोड़ा गया है. थाने में केस दर्ज किया गया है."-पंकज पासवान, मृतक के परिजन
"कल बीते देर शाम 8 अगस्त को सूचना मिली थी कि सिसई नहर में एक व्यक्ति की लाश मिली है. सोमवार से लापता था. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कर्रवाई की जाएगी."-सुधाकर कुमार, सदर थाना थानाध्यक्ष