सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में प्रेमी जोड़े का फंदे से लटका शव मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना महिषी थाना क्षेत्र की है. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि शादी के लिए परिवारवालों के तैयार नहीं होने पर दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया.
इसे भी पढ़ें- Saharsa News: 'परदेस' जा रहे पति ने साथ ले जाने से किया मना तो पत्नी ने दे दी जान, घर से भागकर की थी लव मैरिज
क्या है मामला:जजोरी विजवार सीमा पर स्थित आम के बगीचा में पेड़ से लटका हुआ एक लड़का और लड़की का शव मिला. सुबह खेत जा रहे लोगों ने पेड़ के फंदे से लटका शव को देखा. यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. लोगों भीड़ जुट गई. तत्काल दोनों के परिजनों के अलावा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
"जजोरी विजवार सीमा पर आम के बगीचे में पेड़ से लटका हुए लड़का और लड़की के शव मिलने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया में यह प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा. पुलिस जांच कर रही है. एक बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाए तब मौत के कारण का पता चल सकेगा. मामले में शीघ्र ही खुलासा कर लिया जाएगा."- शिव शंकर कुमार, महिषी थानाध्यक्ष
क्यों की खुदकुशीः ग्रामीणों के अनुसार दोनों लड़का-लड़की आपस में प्रेम करते थे. दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन उनकी जाति बाधा बनी थी. इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का प्रयास किया, पर सहरसा रेलवे स्टेशन पर लड़की पकड़ी गयी. आशंका जतायी जा रही है इसके बाद दोनों ने साथ मरने की बात सोची होगी. पेड़ के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी. लड़का-लड़की के इस कदम से सभी लोग सदमे हैं.