सहरसा : बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में आरोपियों ने एक बच्चे को ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला छिप्पा टोला के वार्ड नंबर 6 का है. 12 साल के मासूम को विकास कुमार नाम के युवक और उसके साथ 4 अन्य अज्ञात साथियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसकी हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bettiah News: चकमा देकर तस्कर फरार, पीछे-पीछे दौड़ी पुलिस.. मौका देख लोगों ने लूट ली 87 लीटर शराब
जमीन विवाद में बच्चे को मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बच्चे का नाम सत्यम कुमार है जो कि मुकेश यादव का बेटा हैु. मुकेश यादव के पिता महेन्दर यादव और रामचंदर यादव के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चलते आ रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही देर रात रामचंदर यादव के पुत्र विकास कुमार और अपने अज्ञात चार पांच साथियों के साथ गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. बच्चे को तीन गोली में एक गोली जांघ में, दूसरी गोली हाथ में आर पार हो गयी और तीसरी गोली कंधे में लगी है.