बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Double Murder: घरेलू विवाद में भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या - सहरसा क्राइम न्यूज

आपसी घरेलू विवाद में एक देवर ने पहले अपने भाभी को चाकू से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद भी अपने गले को काटकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश में जुट गई है.

भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या
भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 19, 2023, 9:10 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक साथ डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. घरेलू विवाद में देवर ने पहले अपनी भाभी की हत्या कर दी फिर बाद में खुद भी अपने गले को काटकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Murder : 67 वर्षीय बुजुर्ग की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, होटल में करता था काम

"अगुवानपुर में एक देवर के द्वारा अपनी ही भाभी की हत्या कर दी गयी. इसके बाद देवर ने आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया में आपसी विवाद का मामला लगता है. जांच की जा रही है"- सुधाकर कुमार, सदर थाना प्रभारी

छह माह पूर्व हुई थी शादीः घटना सदर थाना क्षेत्र के अगुवानपुर वार्ड नम्बर-3 की है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में एक देवर ने पहले अपनी भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. फिर बाद में खुद से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. वारदात उस वक्त हुई जब महिला अपनी ससुराल में थी. मृत महिला का नाम जयमाला देवी बताया जाता है. छह माह पूर्व ही उसकी शादी कुंदन कुमार से हुई थी.

क्या है मामलाः वहीं मृत देवर का नाम चंदन कुमार बताया जाता है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि आज सोमवार दिन में देवर और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी देवर चंदन कुमार ने अपनी भाभी जयमाला देवी का गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. फिर बाद में खुद भी अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details