बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: लॉज से BA के छात्र का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Student Commits Suicide In Saharsa

सहरसा में बीए पार्ट टू के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना शहर के गांधीपथ स्थित सनोज लॉज की है. छात्र यहां रहकर पढ़ाई करता था. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में छात्र ने की आत्महत्या
सहरसा में छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 13, 2023, 1:34 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव घर से बरामद किया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ स्थित सनोज साह लॉज की की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

ये भी पढ़ें- Patna News: रूपसपुर में कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या, कमरे से मिला सुसाइड नोट

छात्र ने की आत्महत्या: मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई है, जो सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी टोला द्वारिका वार्ड नं. 10 का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ स्थित सनोज लाह लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. वह पीए पार्ट 2 का छात्र था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता समेत परिजन मौके पर पहुंचे.

"मेरा लड़का सहरसा के गांधीपथ मोहल्ला में सनोज लॉज में रूम लेकर पढ़ता था. कल तकरीबन शाम में 6 और 7 के बीच मालूम हुआ. उसके बाद यहां आए. पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मिली. लेकिन हमको लगता है कि इसकी हत्या की गई है. पुलिस प्रशासन से हमको न्याय मिलना चाहिये."- संजय यादव, मृतक के पिता

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: मृतक के भाई दीपक कुमार की मानें तो 'कल साढ़े सात बजे सूचना मिली. उसके बाद जब हम सहरसा आये तो देखे वो आत्महत्या किया हुआ था. लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है. इसका मारा गया है.' वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details