सहरसा:बिहार के सहरसा में सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौतहो गई है.घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के माठा मोड़ की है. बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा की खरीददारी कर बाजार से बाइक पर वापस लौट रहे चाचा-भतीजे को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही 12 वर्षीय भतीजे बिरवल कुमार की मौत हो गई, वहीं 27 वर्षीय चाचा नीतीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर सलखुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.
पढ़ें-Saharsa Road Accident: काम कर घर लौट रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत, दूसरे की हालत नाजुक
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत: घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखुआ में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कोपरिया पंचायत के माठा गांव निवासी राकेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र बिरवल कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल नितिश यादव का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को पकड़ कर सलखुआ पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
"दोनों घर से दुर्गा पूजा का सामान लाने के लिए निकले थे. सामान लेकर जब वो वापस लौट रहे थे तो तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है."-प्रमोद यादव, मृतक के परिजन
चाचा की हालत गंभीर: घटना को लेकर मृतक के परिजन प्रमोद यादव ने बताया कि दोनों दुर्गा पूजा की खरीददारी कर वापस अपने गांव माठा लौट रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं इस बाबत सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
"सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है और एक युवक की बुरी तरह घायल हो गया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-गुड्डू कुमार, थानाध्यक्ष