सहरसाःबिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन (Saharsa railway station) पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. दरअसल रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने सहरसा स्टेशन का जायजा लिया. सुरक्षा आयुक्त एसजेए जॉनी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से समस्तीपुर मंडल में अभी 15 स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. आने वाले समय में 111 स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःश्री गुरु गोविंद सिंह महराज का प्रकाश पर्व: पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव
26 जनवरी को लेकर अलर्टः सुरक्षा आयुक्त एसजेए जॉनी ने सड़क मार्ग से सहरसा पहुंचे, जहां आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की. सुरक्षा मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जॉनी ने कहा कि आगामी नववर्ष व 26 जनवरी को देखते हुए ट्रेनों व स्टेशन परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ायी जाएगी. इसके मद्देनजर कर्मियों को अलर्ट किया गया है. लंबी दूरी की ट्रेन सहित अन्य सभी ट्रेनों की नियमित तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगेंगेःजॉनी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रूटीन वर्क के अनुसार उक्त सुरक्षा बैठक आयोजित की गई है. सहरसा से फारबिसगंज ट्रेन चालू होने पर आरपीएफ कर्मियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी. राघोपुर एवं फारबिसगंज स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट पहले से मौजूद है. वही आने वाले दिनों में आवश्यकता पड़ने पर अन्य पोस्ट भी स्थापित किए जाएंगे.
ट्रेनों में एस्कॉर्ट करेंःउन्होंने कहा कि वर्तमान में जवानों की कमी है, लेकिन मौजूद उपलब्ध जवानों के द्वारा सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट किया जा रहा है. आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण नशा खुरानी एवं अन्य अवांछित तत्वों पर नकेल कसी जा रही है. रेल संपत्ति की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवान को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए . इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी, सब इंस्पेक्टर सहित आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
"सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. आने वाले दिनों में स्टेशन पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही नए साल और 26 जनवरी को लेकर अलर्ट किया गया है. ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है."- एसजेए जॉनी, सुरक्षा आयुक्त, समस्तीपुर रेल मंडल