बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की बाइक को नेपाल में बेचते थे

हाल के दिनों में सहरसा जिले भर में बाइक चोरी की घटना ने पुलिस के लिए नींद हराम कर रखी थी. इस को चुनौती के रूप में लेते हुए सदर थानाध्यक्ष एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की दो बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : Jun 2, 2019, 5:00 AM IST

सहरसा: जिले में महीनों से बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. पलक झपकते ही शातिर चोरों का गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. ये चोर गिरोह सुनसान घर देखकर घर में भी चोरी की घटना को अंजाम देने का काम करता था. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 2 बाइक और घर चोरी हुए सामान की बरामदगी हुई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घर तोड़ने वाले औजार भी बरामद
गिरफ्तार चोरों के पास से घर तोड़ने वाले औजार भी बरामद हुए हैं. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें गम्हैया वैद्यनाथपुर के अमलेश कुमार, महेशपुर पिपड़ा सुपौल के चंदन गोप, भेलवा के मनोरंजन कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं. ये सभी शातिर पहले के कई मामलों में आरोपी भी हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इसके बाद चोरी के बाइक को सीमा से सटे नेपाल में बेचने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस इन चारों के अलावा अन्य की तलाश कर रही है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details