सहरसा: बिहार के सहरसा के और खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र आगर घाट चचरी पुल पर मंगलवार को हथियार से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. बदमाशों ने आगर घाट पर पहुंचकर हवाई फायरिंग करते हुए मल्लाह और अन्य लोगों के साथ मारपीट की, इसके साथ ही हथियार के बल पर एक बाइक और 40 हजार की लूट की वारदात (Bike and 40 Thousand Robbery in Sahrsa) को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे तभी ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया (Villagers Caught Miscreants).
ये भी पढ़ें- रोहतास में ग्रामीण बैंक से 11.33 लाख की लूट, 4 लुटेरे मारपीट कर ले उड़े रुपये
पकड़े गये बदमाश के पास से कड़े गए बदमाश के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली और 3 खोखा बरामद किया गया है. इसके अलावा बदमाशों की तीन बाइकें भी बरामद की गयी है. ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश और बरामद सामान को कनरिया पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरे मामले में एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने बताया कि लूट कू सूचना मिली है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
घटना के संबंध में कठडूमर पंचायत के आगर गांव निवासी गोविंद कुमार बिंद ने बताया कि दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे के आसपास आगर चचरी पुल घाट पर हथियार से लैस पड़ोसी जिला खगड़िया से आधे दर्जन बदमाशों ने पहुंच कर मल्लाहों से रंगदारी की मांग की. इसके बाद हथियार के बल पर आगर गांव निवासी गंगा सादा से 40 हजार नगदी तथा एक बाइक छीन कर भागने लगे. इसी बीच फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने एक बदमाश को हथियार के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान खगरिया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के फुलतोड़ा के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे