सहरसा: बिहार के सहरसा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कृषि भवन परिसर में किया गया. मेले का उद्धघाटन प्रभारी जिलाधिकारी ज्योति कुमार ने किया. इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और जन प्रतिनिधी मौजूद थे.
108 प्रकार के यंत्रों पर मिल रहा अनुदानः उद्धघाटन के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि यंत्रीकरण योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना में इस वर्ष कुल 108 विभिन्न प्रकार के यंत्रों पर अनुदान देय हैं, जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई, सिंचाई कटाई, दौनी इत्यादि और गन्ना एवं उधान से संबंधित कृषि यंत्र सम्मिलित है.
लॉटरी प्रक्रिया से नकलता है नामःअनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट पर 10 -11-2023 तक लिया गया. विभागीय निर्देश के आलोक में 28-11-2023 को लॉटरी प्रक्रिया से चयन के बाद 28 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर कुल 395 स्वीकृति पत्र निर्गत किए गए, जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित शिक्षकों को हस्तगत कर दिया गया है.