सहरसा: समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा ने जिले के जंक्शन का अचौक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही स्टेशन परिसर में लगे गंदगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. वहीं, एडीआएम ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के रेल अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, इस बैठक में स्टेशन की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श भी किया.
जंक्शन का निरीक्षण करते एडीआरएम अधिकारियों को लगाई फटकार
एडीआरएम ने अपने निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में कचरे का अंबार पाया, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री का सपना है और उनके दिए गए निर्देश का पालन करना होगा. साथ ही साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखना होगा. उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे कार्य में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
एडीआरएम ने जंक्शन किया अचौक निरीक्षण बढ़ाई जाएगी गाड़ियों की स्पीड
एडीआरम ने एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि सहरसा मानसी रेलखंड के बीच चलने वाली गड़ियों की स्पीड बढ़ायी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये कार्य 15 दिनों के अंदर ही पूरा कर लिया जाएगा.