बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः दादा से चल रहा था जमीन विवाद, 8 वर्षीय पोते की गोली मारकर हत्या - Child murdered in land dispute

एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोर्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है.

सहरसा

By

Published : Nov 17, 2019, 2:29 PM IST

सहरसाः जिले में जमीन विवाद में बदमाशों ने 8 वर्षीय बच्चे की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. दिल दहला देने वाले इस वारदात को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में शनिवार की आधी रात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के SKMCH में लगी आग, परिसर में मचा हड़कंप

जमीन विवाद में बच्चे की हत्या
दरअसल, घटना रखौता गांव की है. जहां विद्यानंद यादव घर के बाहर दरवाजे पर पोते के साथ सो रहे थे. तभी बदमाशों ने रात करीब 12 बजे 8 वर्षीय सत्यम की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि विद्यानंद यादव का गांव के ही रहने वाले महानंद यादव से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी अदावत में बच्चे को गोली मारी गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता दीपक कुमार के बयान पर महानंद यादव, अनोज यादव, सनोज यादव समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोर्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details