रोहतास: बिहार के रोहतास में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बताया जाता की बदमाशों की संख्या तीन थी. एक बदमाश वहां से भागने में सफल रहा. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का है. घायल युवक विश्रामपुर गांव का रहने वाला रमेश यादव है.
ये भी पढ़ें:रोहतास: JDU नेता के रिश्तेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शराब के नशें में धुत थे अपराधी: आनन फानन में घायल रमेश यादव को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी बदमाश शराब के नशे में धुत थे. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में कुछ लड़के शाम में सड़क किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे तथा फायरिंग शुरू कर दी. इसमें रमेश यादव को गोली लग गई.
ग्रामीणों ने दो बदमाशों को जमकर पीटा: गोलीबारी होता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद गांव के लोग वहां पहुंच गए. इसी दौरान एक अपराधी वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. वैसे घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जाता है कि अपराधी शराब के नशे में थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायल अपराधियों को भी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है.