बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: दो साल से चल रहा था इश्क, बंद कमरे में जब मिले लवर्स तो लोग बोले- 'सात फेरे ले लो' - Bihar News

रोहतास में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ कमरे में पकड़ लिया. हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस प्रेमी जोड़े को अपने साथ थाने लायी और उनके परिजनों के बीच सुलह कराके उनकी शादी करा दी.

रोहतास में प्रेमी जोड़े की शादी
रोहतास में प्रेमी जोड़े की शादी

By

Published : Jan 31, 2023, 9:52 PM IST

रोहतास में प्रेमी जोड़े की शादी

रोहतास:बिहार के रोहतास में एकप्रेमी जोड़े की शादी(Marriage Of Lover Couple In Rohtas) चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला करगहर थाना क्षेत्र के कुबेर टोला का है. जहां एक बेसब्र प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. दोनों कमरे में प्यार की लम्हे बिता रहे थे कि ग्रामीणों ने दरवाजे पर दस्तक दे दी. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिए गए. प्रेमी को पीटने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी. इसी बीच पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में इंट्री मारी और भीड़ के चुंगल से प्रेमी को बचाया.

यह भी पढ़ें:Nawada News: सगाई के बाद लड़की से अकेले में मिलने पहुंचा लड़का, ग्रामीणों ने करवा दी शादी

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी:जानकारी के मुताबिक प्रेमी मुन्ना कुमार नोखा के कदवा गांव के रहने वाला है. जबकि उसकी प्रेमिका मधु कुमारी करगहर के कुबेर टोला के रहने वाली है. दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आए दिन दोनों की मुलाकात होती थी. बीती रात सोमवार को भी प्रेमिका मधु ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए अपने घर बुला लिया. लेकिन, इस बार ग्रामीणों की नजर से दोनों बच नहीं पाए. पकड़े जाने पर गांव में हंगामा मच गया.

प्रेमी जोड़े की शादी कराने का हुआ फैसला:पुलिस ने मामला बढ़ता देख ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगल को थाने ले आई. प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस कानूनी कार्रवाई करते से कतराती रही. लड़का-लड़की के परिजनों को बुलाया गया. बीच बचाव कर दोनों की शादी कराने का फैसला किया गया. प्रेमी-प्रेमिका ने भी फैसले पर रजामंदी जताई. जिसके बाद थाने के बगल में स्थित शिव मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गयी. शादी के गवाह सैकड़ों लोग बने.

इस दौरान महिलाओं ने वैवाहिक पारंपरिक गीत भी गाए गए. पंडित की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका मधु की मांग में सिंदूर दान कर अटूट रिश्ते में बंध गए. दोनों अपने इस विवाह से काफी प्रसन्न दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details