बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: तुतला भवानी कुंड में पटना का युवक डूबा, तलाश में जुटी SDRF की टीम - ETV bharat news

रोहतास के तुतला भवानी कुंड में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढा जा रहा है. युवक पटना का रहने वाला है. वह घूमने आया था. इस दौरान वह नहाने के क्रम में डूब गया. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास के तुतला भवानी कुंड में युवक डूबा
रोहतास के तुतला भवानी कुंड में युवक डूबा

By

Published : Jul 23, 2023, 9:54 PM IST

रोहतास के तुतला भवानी कुंड में युवक डूबा

रोहतास:बिहार के रोहतासके तुतला भवानी कुंड में एक युवक डूब गया. युवक पटना का रहने वाला है. वह इस पर्यटन स्थल पर घूमने आया था. इस दौरान वह नहाने के क्रम में डूब गया. दरअसल तिलौथू थाना के तुतला भवानी वॉटरफॉल के कुंड में एक युवक डूब गया. जिसकी तलाश जारी है. एसपी ने एसडीआरएफ की टीम को आरा से बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: रोहतास के तुतला भवानी कुंड में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम

रोहतास तुतला भवानी कुंड में डूबा युवक:नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. युवक पटना जिला के नौबतपुर का रहने वाला था. वह अपने दोस्तों के साथ तुतला भवानी वॉटरफॉल घूमने आया हुआ था. इसी दौरान वाटरफॉल के कुंड में स्नान करने लगा. नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया है. हादसे के बाद स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवक की तलाश जारी है.

तलाश में जुटी SDRF की टीम :रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिला पुलिस के प्रयास से एसडीआरएफ की टीम को आरा से बुलाया गया है. एसडीआरएफ के पहुंचे ही डूबे युवक की तलाश शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि घटना बाकी जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. तुतला भवानी देवी स्थान में वाटरफॉल है. जिसे देखने के लिए दूरदराज से यह लोग. अपने परिवार व दोस्तों के संग आते हैं.

"अपने दोस्तों के साथ युवक तुतला भवानी वॉटरफॉल घूमने आया हुआ था. स्नान करने के दौरान युवक डूब गया है. युवक पटना जिला के नौबतपुर का रहने वाला था. एसडीआरएफ की टीम को आरा से बुलाया गया है."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details