बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में युवक की लोहे की रॉड से पीट- पीटकर हत्या - Crime In Rohtas

रोहतास में युवक की हत्या (Crime In Rohtas) किया गया है. जिसके बाद मृतक के भाई ने अपने पड़ोसी पर अपने भाई के हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

died
died

By

Published : Sep 23, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:30 AM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में युवक की रॉड से पीटकर हत्या(Murder Of Youth In Rohtas) कर दिया गया है. जिले के राजपुर इलाके में पड़ोसी ने पुरानी रंजिश में दो युवकों का अपने पड़ोसी से बहस हुआ जिसके बाद रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला राजपुर थाना अंतर्गत नीमा गांव का है.

यह भी पढ़ें -वैशाली में डबल मर्डर, पति-पत्‍नी की धारदार हथियार से काटकर हत्‍या

रॉड से पीटकर हत्या:दरअसल यह मामला रोहतास जिले के नीमा गांव का है. जहां पड़ोसी से जमीन के विवाद में दो लोगों ने मिलकर अकेले युवक को रॉड से पीट-पीटकर मार (Murder For Land Dispute In Rohtas) डाला. बताया जाता है कि राजपुर इलाके के नीमा निवासी पाली पासवान ट्रैक्टर चालक था. वह पन्द्रह दिनों के बाद कल देर शाम अपने घर लौटा था. इधर पड़ोसी राजेश पासवान ने पाली पासवान को गाली गलौज करना शुरु कर दिया. जिसके बाद पाली ने गाली गलौज करने से मना किया तब राजेश और उसके सहयोगी ने रॉड और धारदार हथियार से हमला कर पाली को गंभीर रुप से घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें -'दुर्गा पूजा पर घर आने वाले थे, टिकट हो गया था कन्फर्म.. आतंकियों ने पापा को मार डाला'

जांच में जुटी पुलिस:वहां पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से करकटपुर स्थित पीएचसी में एडमिट कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है और इस मामले की जानकारी में जुटी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले के दोनों आरोपी फरार है.

'रोहतास में पड़ोस के ही बहशी दो युवकों ने शराब के नशे में रॉड से पीट-पीटकर पाली पासवान को घायल कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गईइस बात की सूचना भी पुलिस को दी गई है..- छोटन पासवान , रोहतास

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details