रोहतास:बिहार के रोहतास में युवक की रॉड से पीटकर हत्या(Murder Of Youth In Rohtas) कर दिया गया है. जिले के राजपुर इलाके में पड़ोसी ने पुरानी रंजिश में दो युवकों का अपने पड़ोसी से बहस हुआ जिसके बाद रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला राजपुर थाना अंतर्गत नीमा गांव का है.
यह भी पढ़ें -वैशाली में डबल मर्डर, पति-पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या
रॉड से पीटकर हत्या:दरअसल यह मामला रोहतास जिले के नीमा गांव का है. जहां पड़ोसी से जमीन के विवाद में दो लोगों ने मिलकर अकेले युवक को रॉड से पीट-पीटकर मार (Murder For Land Dispute In Rohtas) डाला. बताया जाता है कि राजपुर इलाके के नीमा निवासी पाली पासवान ट्रैक्टर चालक था. वह पन्द्रह दिनों के बाद कल देर शाम अपने घर लौटा था. इधर पड़ोसी राजेश पासवान ने पाली पासवान को गाली गलौज करना शुरु कर दिया. जिसके बाद पाली ने गाली गलौज करने से मना किया तब राजेश और उसके सहयोगी ने रॉड और धारदार हथियार से हमला कर पाली को गंभीर रुप से घायल कर दिया.