बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पहाड़ पर पिकनिक मनाने गए एक युवक की मौत, पसरा मातम - पिकनिक मनाने गए युवक की मौत

पिकनिक मनाने गए युवक की पहाड़ से गिरने से मौत हो गई. युवक पहाड़ से नीचे कैसे गिरा इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना के बाद से परिजनों के बीच मातम पसर गया है. आगे पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
युवक की मौत

By

Published : Jan 31, 2022, 10:16 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में पहाड़ी पर पिकनिक मनाने गए एक युवक की मौत (Youth Died In Rohtas) हो गई. बताया जा रहा है कि युवक पहाड़ी से नीचे गिर गया था. जहां पत्थर से गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. घटना में मृतक युवक की पहचान सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तारगंज मोहल्ला निवासी विनोद सोनकर के पुत्र भोला सोनकर के रूप में की गई है.

घटना दरिगांव थाना क्षेत्र (Darigaon Police Station) की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय भोला अपने कुछ परिचित के साथ पहाड़ी की तरफ घूमने गया था. कुछ देर बाद पता चला कि भोला सोनकर पहाड़ से नीचे गिर गया है. जहां चट्टान से गंभीर चोट लग गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:जहानाबाद में ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

घटनास्थल पर परिजनों ने पाया कि भोला को गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद घायल अवस्था में भोला को उठाकर सासाराम सदर अस्पताल लेकर गए. जहां ट्रामा सेंटर में चिकित्सक डॉ. केडी पूजन ने भोला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए हैं. .

ये भी पढ़ें:पटना: सड़क हादसे में युवक की मौत, उग्र लोगों ने आगजनी कर जमकर काटा बवाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details