रोहतासः जिले में बेखौफ अपराधियों ने अकोढ़ी गोला इलाके के जहांबांक गांव में अपने परिचित को डेहरी रेलवे स्टेशन छोड़ने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने वरदात को अंजाम देने के बाद युवक के शव पुआल में छिपा दिया.
रोहतासः चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुआल के बीच मिला शव - Rohtas Crime
अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के जहांबांक गांव में अपने परिचित को डेहरी रेलवे स्टेशन छोड़ने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने वरदात को अंजाम देने के बाद युवक के शव पुआल में छिपा दिया.
पुआल के बीच मिला शव
मृतक के परिजनों का कहना है कि विश्वजीत कुमार उर्फ गुल्ली विश्वकर्मा गुरुवार शाम अपने दोस्तों के साथ गांव में ही था. रात में एक परिचित को छोड़ने डेहरी के रेलवे स्टेशन गया. लेकिन सुबह तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शरू की. इधर सुबह उसका शव बांकगांव में ही पुआल के बीच पाया गया. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस दी. मौके पर अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
'युवक की चाकू से गोद कर हत्या की गई है. शव को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है'. एएसपी संजय कुमार