रोहतास:बिहार के रोहतास में प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना प्रेमी को मिलना महंगा पड़ गया. यहां प्रेमिका से मिलने गए घर में छिपे प्रेमी को पकड़कर लोगों ने शादी करा दी. दअरसल पूरा मामला करगहर इलाके के घोरडीहा गांव का है. प्रेमी मौसी के घर जाने की बात कह कर घर से निकला. वह तीन दिनों तक अपने प्रेमिका के घर छिपकर रहा. लेकिन किसी को कानों कान खबर तक नहीं मिली. कहा जाता है कि दीवारों के भी कान होते हैं. उनकी यह हरकत छिपी नहीं, बल्कि चौथे दिन पकड़ी गई.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, 2 साल से चल रहा था अफेयर
Love Story: तीन दिन से युवक छुपा था प्रेमिका के घर, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी - Villagers got married
बिहार के रोहतास में लव अफेयर का मामला सामने आया है. प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी है. कई साल एक दूसरे के दिलोंजान से प्यार करता था. तीन दिन से प्रेमी अपने प्रेमिका के घर में छुपकर रह रहा था, जिसकी भनक गांववालों को लग गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...
तीन दिन से प्रेमिका के घर छुपा था प्रेमी:बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के घोरडीहां निवासी प्रिंस कुमार मौसी के घर जाने के बजाए कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में प्रेमिका के घर पहुंच गया. जहां तीन दिनों तक घर में छुपकर रहा. ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी युगल को घर से बरामद होने पर मारपीट करने की जगह दोनों की शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया.
वर-वधु के माता-पिता की मौजूदगी में हुई शादी:बताया जाता है किमुखिया, सरपंच, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई. बैठक में लड़की और लड़का पक्ष के माता पिता को भी बुलाया गया. सबकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी जाए. लड़की और लड़का पक्ष के लोग कोचस स्थित शिव मंदिर परिसर में पहुंचे. जहां हिंदू रीति रिवाज से प्रिंस और सुरुचि की शादी संपन्न करा कर विदाई कर दी गई. इस अवसर पर वर वधु के माता-पिता सहित ग्रामीण भी मौजूद थे.
"कई सालों से एक दूसरे को चाहते थे प्यार करते थे लेकिन परिवार वालों की रजामंदी नहीं थी जिस कारण डर लगता था लेकिन अब शादी हो गई दोनों काफी खुश हैं."-प्रिंस कुमार, प्रेमी