बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत - जीआरपी सासाराम

यह घटना गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खण्ड के पास की है. जहां बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई.

sasaram railway station

By

Published : Nov 21, 2019, 12:24 PM IST

रोहतास: जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक युवक की बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खण्ड के पास का है. जहां बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गई. जिसके बाद जीआरपी ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ट्रेन से गिरने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

यह भी पढ़े- 2020 में शुरू होगा DMCH का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

मृतक की पहचान में हो रही है जीआरपी को मुश्किल
रेल पुलिस ने बताया कि देर रात किसी ने जीआरपी को सूचना दी कि ट्रेन से एक युवक रेलवे ट्रैक पर गिर गया है. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को उठाया. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि युवक के पॉकेट से परिचय का कोई कागजात नहीं मिला है. जिससे शव की पहचान में दिक्कत हो रही है. जीआरपी उसके शव को अभी कुछ समय तक रखेगी, ताकि उसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details