बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: युवक ने मंगेतर का धारदार हथियार से रेता गला, फिर खुद ट्रेन से कटकर की आत्महत्या - ट्रेन से कटकर आत्महत्या

एक युवक ने अपनी मंगेतर का गला रेतकर खुद ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर लिया है. वहीं युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

युवक ने की आत्महत्या
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 23, 2021, 10:32 AM IST

रोहतास:जिले से एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है.जहांएक युवक ने किसी बात को लेकर अपनी मंगेतर का गला रेत दिया और खुद ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्याकर लिया. घटना में घायल 19 वर्षीय नंदनी कुमारी को इलाज के लिए सासाराम के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

कुछ दिनों पहले तय हुआ था शादी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घायल युवती शिवसागर थाना क्षेत्र के चनवा गांव की निवासी थी. कुछ दिन पूर्व उसका विवाह किरहिंदी के ब्रह्मदेव साह के पुत्र मदन साह के साथ तय हुआ था. बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के पास मिलने के लिए बुलाया था.

ट्रेन से कटकर दी जान
इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद युवक ने युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और खुद कुम्हउ स्टेशन के पास डोरियाव गांव के निकट ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवती को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वहीं जीआरपी ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details