रोहतास : जिले के चेनारी में प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर प्रावसी मजदूरों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान मज़दूरों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें सही से खाना-पानी नहीं दिया जा रहा है.
मजदूरों की अनदेखी
गौरतलब है कि रोहतास जिले के चेनारी राम दुलारी गंगा 10+2 इंटर स्तरीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूर का सब्र उस समय टूट गया जब बार-बार नास्ता, भोजन और पानी की मांग कर रहे मजदूरों की अनदेखी की गई. सुबह के 11 बजे तक मजदूरों को नास्ता मांगने पर भी नहीं दिया गया, तब प्रवासी मजदूर आक्रोशित हो उठे और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए स्कूल के मुख्य गेट पर आकर खड़े हो गए. इस दौरान क्वारंटाइम सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मी ने मजदूरों को गेट की ओर आते देख गेट को आगे से बंद कर दिया.
क्वारंटाइन सेंटर पर नहीं जाने पर अड़ गए मजदूर
मजदूरों का आरोप है कि वे जब से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, तबसे उन लोगों के लिए सही व्यवस्था और समय पर भोजन नास्ता नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आपबीती सुना रहे थे, तो अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तो मजदूर और उग्र हो गए और उस क्वारंटाइन सेंटर पर नहीं जाने पर अड़ गए. कुछ देर के बाद स्थानीय थाने में जा रहे अनुमंडल पदाधिकारी ने मुख्य गेट पर मजदूरों को हंगामा करते देख वह गेट पर खड़े होकर मजदूरों से बात करने लगे. काफी समझाने बुझाने के बाद क्वारंटाइन सेंटर पुनः भेजा गया.
राजकुमार गुप्ता, अनुमंडल अधिकारी प्राथमिकी दर्ज
पदाधिकारी ने मजदूरों से कहा कि आपको खाना, नाश्ता और पानी मिलेगा. अगर नहीं मिलता है, तो आप तत्काल हमारे पास फोन करके इसकी सूचना दें. उन्होंने काफी देर तक समझाया और वहां मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्काल पानी, खाना और नाश्ता देने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी दोषी इसमें है. उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में कई कारण क्वारंटाइन सेंटर पर मजदूरों के हंगामा का मामला प्रकाश में आ रहा है.