रोहतास:जिले के तिलौथू प्रखंड के पतलुका मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर ने पूरे बिहार में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यहां रह रहे मजदूरों का विद्यालय प्रबंधकों के साथ एक अनोखा संबंध जुड़ गया है. इनके बीच इतना लगाव हो गया कि यहां से जाते वक्त सभी मजदूर भावुक हो गए.
फूल की माला पहनाकर दी विदाई
क्वारंटीन सेंटर में अपना समय पूरा कर चुके मजदूरों के वापस जाने वक्त विद्यालय प्रबंधक की तरफ से उन्हें फूल की माला पहना कर रवाना किया गया. इस क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए थे. इतना ही नहीं इस सेंटर पर मासूम बच्चों के लिए विद्यालय प्रबंधक की तरफ से दूध से लेकर हर जरूरी चीजों का भी इंतजाम किया गया था ताकि मासूमों को इस भी तरह की कोई तकलीफ ना हो.