रोहतास:आजकलमहिलाएं भी किसी मामले में पुरुषों से कम नहीं है. इस कहावत को चरितार्थ किया है जिले की रहने वाली एक महिला गीता कुमारी सिंह ने, इन्होंने अपने घर पर विशाल नर्सरी लगाई है जो लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है. यहां दूर-दूर से लोग अपने पसंदीदा फूल के पौधों की खरीदारी करने आते हैं. स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने खुद से अपने ससुराल में नर्सरी जैसे व्यवसाय को अपनाकर आय का एक बेहतरीन साधन बना लिया है.
गीता कुमारी सिंह ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई पूरी होते ही शादी होने के बाद उन्होंने अपने ससुराल में ही नर्सरी का व्यवसाय शुरू किया था. शुरू से पेड़-पौधों में दिलचस्पी रहने की वजह से नर्सरी जैसे व्यवसाय को शुरू किया. शुरुआती दौर में ही कुछ पैसे लगाए थे, लेकिन अब यह विस्तृत हो गया है. यहां कई हजार फूलों के किस्म मिलते हैं. इसकी कीमत 10 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक होती है.
फूलों के जुनून ने कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ा दिया