रोहतास: जिले के चकन्हा पंचायत की मुखिया अपने बच्चों के साथ इंद्रपुरी सहायक थाने में धरने पर बैठी है. मुखिया पूनम देवी का कहना है कि जब तक उनके पति की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, वो धरने पर डटी रहेंगी.
25 अप्रैल को हुई थी हत्या
बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को डेहरी प्रखंड के चकन्हा पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति पप्पू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें मास्टरमाइंड की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कुर्की जब्ती का इश्तेहार आरोपी के मकान पर चिपकाया है. लेकिन कुर्की जब्ती के इस्तेहार के बावजूद आरोपी का परिवार अपने मकान से कीमती समान ले जाकर घर खाली कर रहा है.