बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत - Rajpur Police Station

रोहतास के राजपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

road accident
road accident

By

Published : Dec 4, 2020, 10:26 AM IST

रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कुसुमहरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, दूसरी महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. बताया जाता कि मृतिका अनिता देवी कुसुमहारा टोला गांव निवासी रामाशंकर चौधरी की पत्नी है, जो देर शाम अपनी सास उर्मिला देवी के साथ टहलने गई थी.

वहीं, जिले के बघैला पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी रोहित कुमार,अभिषेक कुमार व नोखा थाना क्षेत्र के भावाडीहरी गांव निवासी मुरारी पासवान को गिरफ्तार किया गया है.

टहलते वक्त लगी टक्कर
अकोढ़ी गोला की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे अनीता देवी को मौके पर मौत हो गई. वहीं, उर्मिला देवी बुरी तरह घायल हो गई. परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details