बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में गलती से महिला ने दवा की जगह खाया कीटनाशक, हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

रोहतास के चेनारी थाना इलाके में महिला ने गलती से गैस की दवा की जगह (Woman Consumed Insecticide In Rohtas) कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है. पढ़िए पूरी खबर...

Raw
Raw

By

Published : Mar 27, 2022, 7:37 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में एक महिला ने गलती से गैस की दवा की जगह कीटनाशक खा (Woman Consumed Accidentally Insecticide In Rohtas) लिया. जिसके बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगा तो परिजनों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने गलती से कृषि में उपयोग होने वाली कीटनाशक खा लिया था.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में लापता महिला JDU जिलाध्यक्ष के देवर का कार से मिला शव

रोहतास में महिला ने गलती से खाया कीटनाशक:मिली जानकारी के अनुसार चेनारी थाना के पीठियाओ में जीरामुन्नी देवी नाम की एक महिला ने पाचन के लिए पाउडर वाली दवा की जगह गलती से कीटनाशक खा लिया. जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी और फिर महिला के पति वकील पासवान ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

पाचन के लिए दवा की जगह खायी कीटनाशक:दरअसल, घर में कृषि के लिए कीटनाशक रखा हुआ था. लेकिन महिला ने रात के अंधेरे में पाचन के लिए पाउडर की जगह ने कीटनाशक पाउडर खा लिया. जिसके बाद अचानक से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और फिर महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-रोहतास में अलग-अलग इलाके से दो शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP





ABOUT THE AUTHOR

...view details