बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने कैंची से किया आत्महत्या का प्रयास, CO ने जान पर खेलकर बचाया - ETV Bihar News

रोहतास में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिला प्रशासन डालमियानगर में अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया. विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध
अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध

By

Published : May 23, 2023, 6:33 PM IST

अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध

रोहतास:बिहार के रोहतास में हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने (Encroachment In Rohtas) पहुंची. जहां प्रशासन के टीम के सामने उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के दौरान एक महिला प्रशासन से भीड़ गई. इस दौरान महिला कैंची से आत्महत्या करने का असफल प्रयास करने लगी. तभी अभियान का नेतृत्व कर रही डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने जान पर खेलकर उक्त महिला के हाथों से कैंची छीन लिया. मौजूद महिला जवानों ने किसी तरह फिर उस महिला को काबू में किया तब जाकर अतिक्रमण हटाया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में कानपुर जैसी घटना, अतिक्रमण हटाने के विरोध में दो दुकानदारों ने खुद को लगाई आग

चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान: दरअसल, डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में प्रशासन डालमियानगर के रक्षा वीर मंदिर के समीप हाई कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. तभी अतिक्रमण कारी किचंदेश्वर राम की पत्नी ने कैंची से आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं प्रयाग बीघा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन टीम को अतिक्रमणकारियों ने रिवाल्वर निकालने की धमकी दी और टीम के साथ गाली गलौज तक की. जिसके बाद भी प्रशासन की टीम कार्रवाई में डटी रही और दोनों जगहों पर जेसीबी से मकान को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया.

महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास: डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि, उच्च न्यायालय के निर्देश पर डालमियानगर के प्रयाग बीघा और रक्षा वीर मंदिर के समीप दो घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. उच्च न्यायालय मे प्रयाग बीघा के रविंद्र सिंह के द्वारा गांव के एक व्यक्ति के सड़क के बगल में लगभग 10 डिसमिल भूमि का अतिक्रमण करने का मामला चल रहा था. वहीं रक्षा वीर मंदिर के समीप चन्देश्वर राम, देवराज राम और उसके परिजनों के द्वारा ईट मिट्टी का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसमें न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाही की गई.

"अतिक्रमणकारियों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई थी. बावजूद उन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया. यहां तक की अतिक्रमणकारियों के द्वारा बांड भी लिखकर प्रशासन को दी गई थी. बावजूद विरोध किया गया और अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ दोनों जगहों पर विरोध किया गया. प्रयाग बीघा में अभद्र व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में जहां 5 सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही रक्षा वीर मंदिर के समीप निवासी चंदेश्वर राम की पत्नी पर भी डालमियानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है."- अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details