बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा महिला कर रही थी शराब की तस्करी - प्रधानमंत्री मोदी

रोहतास के बिक्रमगंज से रविवार को पुलिस ने एक वैगनआर कार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. जब्त कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ बीजेपी का झंडा लगा हुआ है.

जब्त वैगनआर कार

By

Published : Mar 4, 2019, 4:21 AM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने एक वैगनआर कार जब्त किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ बीजेपी का झंडा लगा हुआ है. पुलिस ने कार से 110 लीटर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही एक 30 वर्षीय महिला को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव की रहने वाली रूबी देवी की यह गाड़ी है. आरोप है कि रूबी देवी देसी शराब का धंधा करती थी और अपने कार में बीजेपी का झंडा लगा कर पुलिस को चकमा देकर शराब का कारोबार चला रही थी. लेकिन, पुलिस ने आज महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

'बॉम्बे' शराब बनाकर बेचती थी महिला
पुलिस की माने तो उक्त महिला अपने घर पर कच्चे स्प्रिट के साथ बॉम्बे नामक अंग्रेजी शराब बनाकर बड़े पैमाने पर बेचने का काम करती थी. इसमे उसके पति की भी भूमिका थी. महिला के घर के आगे खड़ी कार से कच्चे स्प्रिट एवं सैकड़ों शराब की खाली बोतल व उसकी ठेपी बरामद की गई.

जब्त वैगनआर कार

गिरफ्तार महिला का पति फरार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला को देर शाम जेल भेज दिया गया, जबकि उसका पति अभी फरार बताया जाता है. सबसे दिलचस्प यह है कि महिला की कार पर बीजेपी का झंडा लगाया गया हुआ है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details