रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के नगर परिषद में घोटालों का इतिहास काफी पुराना रहा है. इस कारण सासाराम नगर परिषद की हमेशा किरकिरी होती रहती है. नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 में बिना काम किए ही 7 योजनाओं के तहत फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग 48 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नगर परिषद सासाराम के मुख्य पार्षद तत्कालीन एईओ और जेई की मिलीभगत राशि की निकासी की गई. इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर किया गया. इस पूरे मामले में नगर परिषद को जब भनक लगी, तो नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता अभिषेक आनंद ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले रिपोर्ट सामने आए. इसके बाद वार्ड नंबर 11 में मौके पर पहुंचकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली, जिसके बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई.