बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले नीतीश के मंत्री- सरकार का लक्ष्य है बिहार के हर खेत को सिंचाई के लिए मिले पानी - संजय झा मंत्री

मंत्री के मुताबिक पूरे बिहार में 53 लाख हेक्टेयर भूमि तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है.

asdasd
dasdasd

By

Published : Mar 2, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:27 PM IST

रोहतास:बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि जिस तरह से NDA की सरकार में गांव-गांव तक सड़क पहुंच गई है. ठीक उसी तरह से बिहार के हर खेत को सिंचाई का पानी मिले. यह सरकार का लक्ष्य है.

दरअसल, आज रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में सिंचाई विभाग के पौने 9 करोड़ की लागत से बने संयुक्त भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होने कहा कि आने वाले समय में सिंचाई विभाग का प्रारूप और व्यापक होने जा रहा है. क्योंकि सीएम नीतीश कुमार जी कह चुके हैं कि अगली बार अगर मौका मिला तो हर खेत को पानी देने की योजना पर काम किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में सिंचाई के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था की गई है. पूरे बिहार में 53 लाख हेक्टेयर भूमि तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है.बता दें कि इस दौरान उन्होंने इंद्रपुरी स्थित सोन बराज का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि सोन नदी पर स्थित बराज से किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी मिले, विभाग की यह पहली प्राथमिकता यही है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details