रोहतास: जिले में हो रही लगातार बारिश से जिला मुख्यालय सासाराम का शहरी इलाका इन दिनों पानी पानी हो गया है. जिसके कारण सासाराम के वार्ड नंबर- 34 के लोगों का जीवन नर्क में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि लोगों को घुंटने भर पानी में आना-जाना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं को आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रोहतास में जलजमाव से त्रस्त लोगों का ऐलान, इस बार जनप्रतिनिधियों को सिखाएंगे कड़ी सबक - जलजमाव
सासाराम के न्यू मुहल्ले के लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण कई बार लोगों ने आंदोलन किया. स्थानीय नेताओं से लेकर अधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस है.
नेताओं और अधिकारियों से लगाई गुहार
दरअसल, शहर के न्यू एरिया में साल के 2 महीने जलजमाव रहता है. लेकिन पानी निकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से यहां के लोगों को नर्क में जीवन बसर करना पड़ रहा है. लोग किसी तरह पानी में उतर कर आने-जाने को विवश है. मुहल्ले के लोग बताते है कि इसके लिए कई बार लोगों ने आंदोलन और सड़क जाम किया. लोगों ने कहा कि स्थानीय नेताओं से लेकर अधिकारियों से भी गुहार लगाई और घेराव किया, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस है.
पानी निकासी की नहीं हो सकी व्यवस्था
स्थानीय बिमल सिंह ने कहा कि इसके लिए कई बार मंत्री से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक की कई बार मोहल्ले के लोग जाकर जिलाधिकारी से भी मिले, फिर भी न्यू एरिया से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी. बहरहाल इस बार भी जल जमाव से त्रस्त लोगों ने चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की ठान ली है. लोगों ने कहा कि जलजमाव से निजात नहीं मिली, तो जनप्रतिनिधियों को इलाके में घुसने नही देंगे.