रोहतास: बिहार में रोहतास जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके नौहट्टा प्रखंड के चुटिया इलाके में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के लिए मतदान हुआ. जहां कुछ साल पहले यहां नक्सलियों की तूती बोलती थी. मारे खौफ के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे. आज वहां लोग चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहित होकर लोगों ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें-EVM खराब होने से कई घंटे मतदान रहा बाधित, जिउतिया व्रती महिलाओं को हुई काफी परेशानी
ऐसे में लोगों का कहना है कि अब माहौल बदल गया है. बिहार स्टेट कॉपरेटिव के चेयरमैन रमेश चौबे भी इसी इलाके के हैं. उन्होंने बताया कि यह इलाका अब विकास कर रहा है. गांव के लोग मतदान के प्रति उत्साहित दिख रहे हैं. अब यहां के लोगों को बदले माहौल में अच्छा लग रहा है.