रोहतास: जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. कोरोना के डर के कारण ग्रामीणों ने खुद ही सैनिटाइजेशन का काम संभाल लिया. राजपुर प्रखंड के भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान खुद गली-मोहल्ले को सैनिटाइज करने में जुट गए.
कोरोना वायरस के खौफ में ग्रामीण, खुद ही कर रहे सैनिटाइजेशन - रोहतास में कोरोना
रोहतास में कोरोना के खौफ के कारण ग्रामीण खुद ही सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. इस बीमारी को दूर करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
भीम आर्मी के जिला जिला प्रभारी अमित पासवान ने पूरे गांव की गली को खुद से सैनिटाइज करना शुरू कर दिया. इस दौरान इंफेक्शन से निपटने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव किया. गांव में हो रहे सैनिटाइजेशन कार्य को देखते हुए अन्य ग्रामीण भी हाथ बंटाने में जुट गए.
'संकट की घड़ी में एक साथ हम'
भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान ने बताया कि हर नागरिक को समाज और राष्ट्र को बचाने के लिए इस संकट की घड़ी में एक साथ रहना है. उन्होंने कहा कि जिस गांव में ज्यादा समस्या आ रही हो, वहां प्रशासन से गुहार लगाकर सैनिटाइज करवाया जा रहा है.