बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर किया पुलिस के हवाले

रोहतास में ग्रामीणों ने सरकारी राशन का कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बड़ी बात यह है कि पहले भी दुकानदार दो बार जेल जा चुका है.

रोहतास
सरकारी राशन की कालाबाजारी

By

Published : Dec 18, 2020, 12:40 PM IST

रोहतास: काराकाट क्षेत्र के देव मार्कण्डेय गांव में सरकारी राशन बेचने जा रहे पिकअप वैन को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया. भाकपा माले कार्यकर्ता और ग्रामीणों के अनुसार जन वितरण प्रणाली के दुकानदार गिरजानन्दन मिश्र सरकारी राशन को कालाबाजारी के लिए पिकअप गाड़ी में लोड करा रहा था.

ग्रामीणों ने धर दबोचा
जनवितरण प्रणाली दुकान से जैसे ही राशन लोड कर पिकअप गाड़ी आगे बढ़ रही थी. तभी ग्रामीणों ने पिकअप का रास्ता रोक दिया. वहीं, दुकानदार के कालाबाजारी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी राशन को जब्त कर थाना लाया. वहीं सरकारी राशन पकड़े जाने की सूचना मिलते ही प्रखंड पदाधिकारी राशन की जांच के लिए थाने पहुंचे.

दो बार जेल जा चुका है दुकानदार
देव मार्कण्डेय गांव के सरकारी राशन दुकानदार गिरजनन्दन मिश्र कालाबाजारी के मामले में पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. दो बार जेल जाने के बाद भी फिर से राशन की कालाबाजारी को लेकर अब अधिकारियों की नीयत पर सवाल उठ रहा है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकारी दुकान आवंटन के सूची में उक्त आरोपी का नाम हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details