रोहतास: बिहार के रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स राजेश कुमार से साइबर ठगों के द्वारा बीते 28 अक्टूबर को 1,41,708 रूपए की ऑनलाइन ठगी (Cyber fraud in Rohtas) की गई थी और खाते से रुपए निकाल लिए गए थे. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर एसपी के निर्देश जारी किया. जिस पर साईबर सेल के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी धनराशि को वापस कराया गया है.
पढ़ें-साइबर फ्रॉड करके मनोज ने अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, अब खाएगा जेल की हवा
क्रेडिट कार्ड से हुई ठगी: रोहतास के एसपी आशिष भारती ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि दरिहट इलाके के एक पीड़ित के द्वारा थाने में साइबर फ्रॉड को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के द्वारा ठगी के कुल एक लाख 21 हजार की राशि वापस कराई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की धन वापसी के लिए साइबर सेल पुलिस पोर्टल पर संबंधित एजेंसी से संपर्क किया गया और खाते में 1,21,957 रुपए वापस कराए गए.