रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा रोहतास:विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहाका आज रोहतास जिले में आगमन होने जा रहा है. इसको लेकर पूरे शहर को होर्डिंस, तोरण द्वार व झंडे से सजाया गया है. बता दें कि जदयू से बागी होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी का गठन किया है जिसके बाद वह विरासत बचाओ नमन यात्रा को लेकर बिहार के सभी जिले का भ्रमण कर रहे हैं.
पढ़ें- Upendra kushwaha Yatra: 'CM नीतीश के कारण बिहार में होगा बहुत बड़ा अनर्थ...'- उपेंद्र कुशावाहा
रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा आज: दअरसल पार्टी गठन के उपरांत पहली बार हो रहे जिले मे कार्यक्रम को लेकर नेताओं व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. इसी के तहत उनके समर्थकों में डेहरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन संपर्क अभियान भी चलाया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और डेहरी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रिंकू सोनी ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा का कार्यक्रम अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में है. स्वतंत्रा सेनानी रहे अब्दुल कयूम अंसारी को नमन करने का कार्यक्रम नगर भवन में होगा. इसको लेकर पूरे डेहरी शहर के लोग काफी उत्साहित हैं.
"हजारों की संख्या में लोग उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत के लिए रहेंगे. इधर पूरा बाजार पोस्टर और बैनर से सजा हुआ है और कई तोरण द्वार बनाए गए हैं. हम लोगों के अपील करेंगे कि वे भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है. लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रित किया जा रहा है."-जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी, नेता, राष्ट्रीय लोक जनता दल
विरासत बचाओ नमन यात्रा: गौरतलब है कि जदयू से बागी हुए उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों विरासत बचाओ नमन यात्रा पर हैं. उन्होंने पश्चिम चंपारण के भितिहरवा बापू आश्रम से यात्रा की शुरुआत की है. वहीं इस यात्रा का समापन 20 मार्च को कुर्था अरवल में होगा. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा विभिन्न जिले में जाकर नीतीश सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.