बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले कुशवाहा- CM नीतीश में खत्म हो चुकी है बिहार को आगे ले जाने की क्षमता

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में अब बिहार को आगे ले जाने की क्षमता नहीं है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Feb 24, 2020, 9:56 PM IST

रोहतास: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में जितनी क्षमताएं थी, उन्होंने उन समस्त क्षमताओं का उपयोग विगत 15 वर्षों में कर लिया. अब उनमें बिहार को आगे ले जाने की क्षमता समाप्त हो गई है.

उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते कार्यकर्ता

रोहतास के करगहर में रालोसपा के आयोजित मिलन समारोह में कहा कि कुशवाहा ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार में लगातार 15 साल तक शासन किया है. उन्हें फिर से ताकत देने की आवश्यकता नहीं है. वहीं, शिक्षकों के हड़ताल से पठन-पाठन बाधित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की बात मान लेनी चाहिए. कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए गायक अंकुश राजा और अमृता दीक्षित का गायकी का प्रोग्राम भी हुआ.

पेश है रिपोर्ट

सदस्य ग्रहण समारोह में पहुंचे कुशवाहा
बता दें कि सोमवार को सासाराम के करगहर में आयोजित रालोसपा के मिलन समारोह में सोशल वर्कर गोलू पांडे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोसपा की सदस्यता ग्रहण किया. जिसको लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details