रोहतास: जिले के काराकाट थाना के गोड़ारी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गोड़ारी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया.
घर लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक काराकाट थाना क्षेत्र की बाराडीह गांव निवासी दो महिलाएं परिजन संग बाइक से बाजार गयी थी. घर लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे कुंती देवी (52) की मौत हो गयी. जबकि दूसरी महिल घायल हो गयी. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया.