रोहतास: जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के सरकारी अस्पताल का है, जहां जनरल वार्ड में 24 घंटे से अधिक समय से एक मृतक का शव पड़ा (dead body found lying in hospital in Rohtash) रहा. लेकिन उसे उठाने के लिए कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा.
रोहतास में अस्पताल के जनरल वार्ड में 24 घंटे तक पड़ा रहा लावारिस का शव, उठाने नहीं आया कोई कर्मी - लावारिस का शव
जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल के जनरल वार्ड में 24 घंटे से अधिक समय से एक मृतक का शव पड़ा रहा. लेकिन उसे उठाने के लिए कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा.
इस बाबत अस्पताल कर्मियों ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. जिस कारण पिछले 24 घंटे से अधिक समय से मृतक का शव यहीं पड़ा हुआ है. स्वास्थ कर्मी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनकी अभी-अभी ड्यूटी लगी है. उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है.
मीडिया से बचते नजर आए अस्पताल प्रभारी:वहीं जब अस्पताल प्रभारी से शव के बारे में सवाल किया गया तो वह मीडिया से भागते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह काफी थके हुए हैं. फिलहाल वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं. बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं अस्पताल में इस तरह की लापरवाही घातक साबित हो सकती है.