बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें VIDEO: मांझर कुंड में नहाने गये दो युवक तेज धारा में फंसे, हलक में अटकी जान - SDO Rajkumar Gupta

मांझर कुंड स्थित झरने में नहाने गए दो युवक पानी की तेज धारा में फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे इन दोनों युवकों को बाहर निकाला.

rohtas
rohtas

By

Published : Jul 2, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 8:45 AM IST

रोहतासः जिले में मांझर कुंड स्थित झरने में नहाने गए दो युवक पानी के तेज धारा में फंस गए. बताया जा रहा है कि पानी की धारा इतनी तेज थी की दोनों युवकों का पानी से निकलना मुश्किल हो गया. कई घंटे तक ये दोनों युवक मांझर कुंड स्थित झरने के पानी के बहाव में फंसे रहे. बाद में दरिगाव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे इन दोनों युवकों को बाहर निकाला.

पानी की तेज धारा

पिकनिक मनाने गए थे युवक
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक सासाराम के ही रहने वाले हैं और मांझर कुंड में पिकनिक मनाने गए हुए थे. इसी बीच तेज बारिश हुई और झरना में उफान आ गया और दोनों युवक फंस गए. लेकिन किसी तरह इन दोनों को पानी के मझधार से निकाला जा सका.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों की मदद निकाला गया दोनों युवको को
इस बाबत सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया. इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसपर नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details