रोहतास:जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा बाल पर पुलिस ने छापेमारी कर 115 लीटर गुड़ का बनाया हुआ देसी शराब बरामद किया है. वहीं सैकडों लीटर गुड़ का जावा नष्ट किया गया. काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर अमरथा बाल और कंचनपुर गांव में छापेमारी की.
रोहतास: देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - रोहतास शराब जब्त
रोहतास में देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान कई शराब कारोबारी अंधेरा का फायदा उठकर पुलिस को देखते ही फरार हो गये.
शराब कारोबारी फरार
बता दें अमरथा बाल पर भारी पैमाने पर देसी शराब बनाने का कारोबार होता है. शराब बनाकर आठ से दस प्रखंडों में सप्लाई की जाती है. छापेमारी के दौरान अमरथा गांव निवासी कृष्णा सिंह और दूसरे नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव निवासी अवधेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान कई शराब कारोबारी अंधेरा का फायदा उठकर पुलिस को देखते ही फरार हो गये.
सैंकड़ों लीटर गुड़ का जावा नष्ट
पुलिस ने ढाई से तीन घंटे तक छापेमारी करते हुए सैंकड़ों लीटर गुड़ का जावा नष्ट किया. वहीं शराब बनाने के कई सामान को जब्त कर पुलिस थाना लाई है. गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.