रोहतास: जिले के सासाराम में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
रोहतास: सासाराम में वज्रपात से 2 बच्चों की मौत, तीसरा गंभीर रुप घायल - रोहतास में बिजली गिरने से दो की मौत
तीनों लड़के तालाब में नहाने गए थे. जिसके बाद तेज बारिश होने लगी. इस दौरान ही बिजली गिरने से तीनों घायल हो गये. इस घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई.
वज्रपात गिरने से 2 की मौत
ताजा मामला जिले के सासाराम के महद्दी गंज का है. जहां रविवार को 3 लोगों पर ठनका गिर गया. इस घटना के बाद 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मृतक में एक मगरू राम का बेटा है जबकि दूसरा व्यक्ति भी इस गांव के रहने वाले रामबालक का बेटा है.
एक गंभीर रुप से हुआ घायल
लोगों ने बताया कि तीनों लड़के तालाब में नहाने गए थे. जिसके बाद तेज बारिश होने लगी. इस दौरान ही बिजली गिरने से तीनों घायल हो गये. इस घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा लड़का घायल हो गया. जिसके बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल बन गया है.