सासाराम:रोहतास जिले के डेहरी में जक्की बिगहा मोहल्ले में चुनावी रंजिश में चाकूबाजी (Knife Attack in Rohtas Over Election Rivalry) की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हमलावर का चाकू बरामद कर लिया है. हालांकि घटना के बाद हमलावर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस घायल के लिखित बयान पर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जक्की बिगहा मोहल्ला निवासी जफर अनवर खान अपने साले इम्तियाज खान के साथ मोहल्ले में घूम रहा था. इसी दौरान मोहल्ले के फकीरा और अन्य युवक वहां पहुंच गए. जिसके बाद हाल ही में संपन्न हुए नगर परिषद चुनाव को लेकर कहासुनी शुरू हो गई.
रोहतास में चुनावी रंजिश को लेकर चाकूबाजी, हमलावर ने दो लोगों को किया जख्मी - चुनावी रंजिश में चाकूबाजी
Rohtas News बिहार के रोहतास में चाकूबाजी (Knife Attack in Rohtas) की घटना हुई है. चुनावी रंजिश को लेकर दो लोगों पर चाकू से वार किया गया है. घटना पीछे का कारण हालिया नगर परिषद चुनाव को बताया जा रहा हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
स्थानीय लोगों दी पुलिस को सूचना:मोहल्ले में दोनों की आपसी झड़प को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पाकर पुलिस के पहुंचते ही फकीरा और उसके दोस्त फरार हो गए. हालांकि वो कुछ देर बाद फकीरा और उसके अन्य साथी चाकू से लैस होकर जक्की बिगहा मोड़ के पास पहुंचे और इम्तियाज पर चाकुओं से हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर इम्तियाज और जफर को बचा लिया, लेकिन चाकू के हमले से जफर और इम्तियाज दोनों घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हमलावर का एक चाकू बरामद किया है. वहीं चाकूबाजी में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं घटना के बाद हमलावर फरार हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि घायल के लिखित बयान पर जांच की जा रही है और हमला करने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास लगातार किया जा रहा है.