बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चियों की मौत - रोहतास

रोहतास जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दो बच्चियों की मौत हो गई. मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

वज्रपात
खराब मौसम

By

Published : May 31, 2020, 10:38 AM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा दिनारा में शनिवार की रात आई तेज आंधी तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. कुछ जगहों पर बिजली के पोल टूटकर गिर गये हैं, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं, बिक्रमगंज के धनगाई में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चियों की मौत गई है.

वज्रपात से दो बच्चियों की मौत

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 6 स्थित धनगाई गांव के बधार में आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से दोनों बच्चियों के शवों को घर लाया गया. मृतक बच्चियां बिक्रमगंज के धनगाई निवासी नगर परिषद वार्ड 7 के मो. इरफान और मो. जुम्मन के 14 और 12 वर्षीय बेटियां अंजली और रूखसार बताई जा रही है. घटना की जांच बिक्रमगंज थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी कर रहे हैं.

आम चुनने गईं थीं दोनों

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दोनों बच्चियां गांव के बधार में आम चुनने गई थी. उसी समय मौसम में आए बदलाव से तेज हवा के साथ बादल गरजन होने लगा और आम के पेड़ पर अचानक बिजली गिर गई, जिसके कारण आम चुन रही दोनों बच्चियां वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गईं. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details