बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Rohtas : बाइक सवार युवक-युवती की हुई मौत, पिकअप वैन की चपेट में आने से हुआ हादसा - ईटीवी भारत बिहार

रोहतास में सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं जिले में करंट लगने से एक युवक की जान चली गयी. मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas
Rohtas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 11:09 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में आज बुधवार का दिन हादसे से भरा रहा. यहां अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिला मुख्यालय स्थित सासाराम की है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितौली के पास सासाराम-चौसा पथ पर एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक तथा युवती की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - Bihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

रोहतास में सड़क हादसा : बड़ी बात यह है कि दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि करगहर की ओर से एक बाइक पर सवार युवक-युवती सासाराम की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चौखंडा चितौली के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पहचान करने में जुटी पुलिस :हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल आते आते घायल युवक की मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान युवती ने भी दम तोड़ दिया. दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना देने के बाद पुलिस भी पहुंची. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों का पता लग रही है.

करंट लगने से युवक की मौत : वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र की है. यहां बस्ती मोर के पास करंट लगने से गोलू कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई. मृतक लश्करीगंज के रहने वाले कामेश्वर प्रसाद का पुत्र था. बताया जाता है कि वह अपने घर का कुछ कामकाज कर रहा था. इस दौरान बिजली की करंट के चपेट में आ गया. लोगों ने उसे अस्पताल लाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details